कोरोना वायरस ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई है. विश्व भर में कोरोना के खिलाख लड़ाई जारी है. लगभग सभी देशों ने लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके बावजूद महामारी का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
भारत में भी इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया था. संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि को देख केंद्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को 17 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दी. इसके बाद अब देश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है.
बता दें कि कोरोना की जंग में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव के सबसे उपयुक्त विकल्प हैं. परंतु देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन होने के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. यहां लिस्ट में जानें किस राज्य में कितने संक्रमित मरीज हैं.