PM मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन को लेकर ऐसी है चर्चा

0
1274
PM Modi Addresses Farmers
MSP ना बंद होगी...न खत्म, जानें पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अटकलें लगाई जा रही है कि पीएम मोदी अपने इस संबोधन में हेल्थ इमरजेंसी, नेशनल इमरजेंसी या फिर लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

बता दें कि बुधवार शाम को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ी बैठक की थी। इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अस्पतालों की व्यवस्था, सैंपल चेकिंग सेंटर और यात्रियों को लेकर चर्चा हुआ। इसके बाद ही प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम मोदी के संबोधन के बारे में जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस, देश भर में कुल 175 संक्रमित

भारत में अभी लिए गए ये फैसले
भारत में अब तक कोरोना से पीड़ितों के 170 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस फेज 2 में है और अगले चरण में पहुंचने से पहले इस रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक भारत सरकार ने कुछ चिन्हित देशों के नागरिकों की एंट्री पर रोक, 15 अप्रैल तक नए वीज़ा पर रोक और बॉर्डर सील जैसे फैसले लिए गए हैं। इसके अलावा कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here