नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कोरोना का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है। इनमें से 16 हजार 539 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केसों की बात करें तो अभी देश में 37 हजार 916 केस एक्टिव हैं।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 5980 हो गई है। दिल्ली से पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए है। दिल्ली में सिर्फ 6 दिन के अंदर 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में अब भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अबतक करीब 18 हजार कोरोना के मरीज पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र से 1200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब मुंबई के आर्थर रोड जेल के 77 कैदी और 26 स्टॉफ के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है।