नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की चिंता और बढ़ गई है। कई राज्यों ने केंद्र की घोषणा से पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में अब तक के कोरोना के आंकड़े पेश किए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा फोकस ज्यादा से ज्यादा जांच पर है। रोजाना 15 हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। अस्पतालों में आइसोलेशन बेड बढ़ाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 601 अस्पतालों में 1 लाख से ज्यादा अधिक बेड का इंतजाम किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस #LIVE #PrimeNews @MoHFW_INDIA @drharshvardhan https://t.co/v18qClEuiN
— Prime News (@primenewslivetv) April 12, 2020
उन्होंने आगे कहा कि ICMR की रिपोर्ट के मुताबित 4.3 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तक 1 लाख 86 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं। कोरोना से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि 716 लोगों ठीक हुए हैं।