देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 420 की जा चुकी है जान

0
822
Corona Update India
Corona virus

भारत में अब तक कोरोना संक्रमित केसों की संख्या कुल 12 हजार 759 हो गई है, वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 420 हो चुकी है. सबसे अधिक 3202 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जहां 194 लोगों की मौत हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 1640 मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजधानी में 24 घंटे में संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 की मौत की खबर है. वहीं उत्तर प्रदेश में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 800 के पार हो गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में 72 नए मरीजों की पहचान की गई है. सूबे के 3 जिले कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं, इनमें आगरा से 167, लखनऊ से 100 और नोएडा से 92 कोरोना मरीजों के मामले आए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना के 1164 मरीज सामने आए हैं. सूबे के इंदौर में गुरुवार को 244 नए मामलों आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 842 पहुंच चुकी है. प्रदेश में कुल 63 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 47 इंदौर से हैं. बता दें कि दिल्ली में लगातार दो दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई, लेकिन गुरुवार कोरोना केसों की संख्या में उछाल देखा गया.

दरअसल, 14 अप्रैल को पहली बार दिल्ली में नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. 13 अप्रैल नए मामलों की संख्या 356 थी, जो 14 अप्रैल को घटकर 51 हो गई. जबकि 15 अप्रैल को इससे भी कम सिर्फ 17 नए केस दर्ज किए गए, लेकिन 16 अप्रैल को 62 नए मामले सामने आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here