भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना के मरीजों की संख्या अब तक 14 हजार 792 तक हो गई है, जिनमें से अब तक 488 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 2 हजार 15 लोग सही हुए हैं.
देश में जानलेवा कोरोना वायरस से महाराष्ट्र राज्य सबसे अधिक प्रभावित है. जहां, कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3600 के पार हो चुका है.
देश में सबसे अधिक दूसर नंबर पर कोरोना (Covid-19) से संक्रमित मरीज दिल्ली में ही हैं.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 1700 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. हाल ही में खबर मिली है कि दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर्स और 4 नर्स समेत 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.