भारत में कितने लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट? ICMR जारी किए आंकड़ें…

0
1006
Corona virus

भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था. इस लॉकडाउन के महज 5 दिन शेष हैं, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार हो गया है.

बात दें कि 24 घंटे में 700 अधिक नए के सामने आए हैं. ऐसे में हर देशवासी के लिए ये सवाल काफी अहम हो जाता है कि भारत में कितने लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं? हालांकि, इस सवाल का जवाब इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार दिया है.

ICMR के मुताबिक, भारत में 8 अप्रैल तक 1 लाख 27 हजार 919 लोगों को टेस्ट किया जा चुका है. इसमें से 5114 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. बुधवार को देश के अलग-अलग टेस्टिंग लैब में 13,143 सैंपल का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 320 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. भारत में अब तक 118 टेस्टिंग लैब में कोरोना की जांच हो रही है.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण-

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार 274 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 149 है. अच्छी बात ये है कि 411 मरीज ठीक चुके हैं. बता दें कि देश महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में मरीजों की संख्या 714 हो चुकी है, यहां 45 की जान भी जा चुकी है.

दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से अबतक 9 मरीजों की मौत होई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना से 361 लोग संक्रमित हैं. मध्य प्रदेश में 341 लोग कोरोना संक्रमित हैं. तमिलनाडु में अबतक कोरोना के 690 केस चुके हैं. तेलंगाना में 427 लोग संक्रमित हैं. केरल में 336 कोरोना संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल में कोरोना के 99 केस हैं.

विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के पार हो चुकी है, 88 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में लगातार दूसरे दिन 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here