नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार के सामने कोरोना को हराने की बड़ी चुनौती है। इस महामारी पर मंथन के लिए प्रधानमंत्री ने सभी प्रदेशों की मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। इस बैठक में जहां पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से कोरोना से लड़ने की उनकी योजनाओं के बारे में पूछा तो साथ ही केंद्र सरकार की तैयारियों के बारे में भी बताया।
पीएम मोदी ने इस मीटिंग में सभी मुख्यमंत्रियों से जनता तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए किए गए इंतजामों को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा और कहा कि जो लोग निजामुद्दीन के मरकज की जमात में गए थे, उनकी पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराएं।
Prime Minister Narendra Modi holds meeting with Chief Ministers via video conferencing, on #COVID19 situation in the country. Union Home Minister Amit Shah & Defence Minister Rajnath Singh also present. pic.twitter.com/L4RU00FQzQ
— ANI (@ANI) April 2, 2020
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर सभी राज्यों की मेडिकल सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से पूछा कि उन्हें केंद्र की ओर से क्या-क्या मदद चाहिए। कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर कोशिश करें, पीएम मोदी ने इस पर विशेष जोर दिया।