देशभर में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 5194, 402 हुए ठीक, 149 की मौत

0
928

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक कोरोना के मामले बढ़कर 5194 हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 तक पहुंच गई है। इनमें से 402 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

देशभर में मरीजों की संख्या बढ़कर 5000 को पार कर गई है। मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5194 पहुंच गया है। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। अकेले महाराष्ट्र से कोरोना के 1018 मामले सामने आए हैं। यहां 64 मरीजों की मौत हो चुकी है।

फ्लोर लीडर्स से बात करेंगे PM मोदी
कोरोना की वजह से बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विभिन्न पार्टी के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन पार्टियों के दोनों सदनों में पांच से अधिक सांसद हैं, उन पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here