कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाए. पीएम मोदी की इस अपील को लोक मान भी रहे हैं. यही कारण है कि आज यानी कि रविवार को देश के शहरों में सन्नाटा पसरा है. इसी बीच भारतीय रेल ने भी बड़ा फैसला लिया है.
31 मार्च तक बंद रहेगी ट्रेनें-
बता दें कि इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. रेलवे के हवाले से खबर है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा.
Govt of India: Lockdown in 75 districts affected by Coronavirus; All trains stopped till Mar31, no metro rail and inter-state buses to operate https://t.co/F9rn123Hpw
— ANI (@ANI) March 22, 2020
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं. हालांकि, आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं.
गौरतलब है कि जो ट्रेने 22 तारीख से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी. रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी.