नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर लागातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में अब तक मरीजों की संख्या 19,885 हो गई है। इनमें से 640 की मौत हो चुकी है, जबकि 3,870 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है, यहां अब तक कुल 5218 मामले सामने आए हैं, इनमें 251 की मौत हो चुकी है। वहीं, 722 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां अब तक 2178 मामले आए हैं, इनमें से 90 की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते दिल्ली-नोएडा पूरी तरह सील, सिर्फ इन्हें मिलेगी अनुमति
वहीं, बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की, तो कोरोना प्रभावित प्रदेशों में ये तीसरे नंबर पर है। यहां से अब तक 2156, इनमें से 47 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद 1659 मरीजों के आंकड़े के साथ राजस्थान का नंबर है। यहां अभी तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु जहां से अब तक 1596 कंफर्म केस आ चुके हैं।