कोरोना का कहर: कश्मीर में 65 वर्षीय मरीज की मौत, 14 पहुंचा भारत में मरने वालों का आंकड़ा

0
1092
Covid19 case
देश में 60,975 नए कोरोना केस दर्ज, कुल 7,04,348 एक्टिव केस...

कोरोना वायरस दुनिया भर में कहर बरपा रहा है. भारत में इस महामारी से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. आज यानी कि गुरुवार लॉकडाउन का दूसरा दिन है… लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को जरूरी समान की परेशानी हो रही है. हालांकि, सरकारों की ओर से लगातार लोगों तक जरूरी मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

दरअसल, देश में कोरोना के केसों की संख्या करीब 629 हो गई है, जबकि 14 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना वायरस की वजह से भारत में 14वीं मौत हुई है.

बता दें कि गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज ने दम तोड़ दिया. श्रीनगर के CD अस्पताल ने इसकी पुष्टि की. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 629 केस हो गए. इसके अलावा इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 4 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज सुबह आंकड़ा बढ़कर 629 पहुंच गया है. गौरतलब है कि कोरोना से पीड़ित 47 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here