Maharashtra में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में 5000 से ज्यादा केस

0
268

मुंबई में फिर से कोरोना वायरस Corona Virus तेजी से पैर पसार रहा है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण की दर अब तेजी से बढ़ फैल रही है. कुछ दिन पहले ही मुंबई में ओमिक्रॉन Omicron के सब वैरिएंट के कुछ मामलें सामने आए थे. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. हालांकि पूरे मुंबई में कोरोना के 24 घंटों के अंदर आए मामलों की बात करें तो कुल 2,479 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना की जांच में तेजी बढ़ा दी गई है.

सक्रमण दर में 4.32 फीसदी की बढ़ोतरी

जानकारी के लिए बता दे कि, बीते एक दिन में मुंबई में कोरोना की संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत तक बढ़ी है. इसके साथ ही मुंबई में पिछले चार महीनों के बाद इतने ज्यादा कोरोना के मामले मिले हैं. मुंबई में मंगलवार को कोरोना के मामलों में भारी उछाल दर्ज मिला था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि एक दिन के अंदर मुंबई में 2000 से अधिक कोरोना के मामले मिले है. महाराष्ट्र में पूरे एक्टिव केस बीते 24 घंटों में 5,218 मिले है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here