कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में 2.64 लाख से अधिक केस किए गए दर्ज

0
432
corona update
24 घंटे में 2.64 लाख से अधिक केस किए गए दर्ज

Latest Corona Update : देश में ओमिक्रोन कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा हैं। ऐसे में कोरोना के मामले ने रफ़्तार पकड़ लि हैं। बता दें की पिछले 24 घंटे में Corona के 2,68,833 नए केस मिले हैं जो शुक्रवार की तुलना में 4,631 अधिक हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,22,684 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के 6 हजार से ज्यादा के मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 3.85 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 94.83 फीसदी पर आ गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1 लाख 22 हजार 684 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 लोग इस महामारी को मात दे चुके है।

राजधानी दिल्ली(Delhi) में नही थम रही कोरोना की रफ़्तार 

देश की राजधानी दिल्‍ली में भी Weekend Curfew लागू होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, कोरोना से 34 और लोगों की मौंत हो गई। दिल्ली में अभी कोरोना के 92,273 सक्रिय मामले हैं।

Maharashtra में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा केस आए सामने

शुक्रवार को Maharashtra में कोरोना के 43,211 नए केस सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना के 2,61,658 केस एक्टिव हो गए हैं। मुंबई में शुक्रवार को 11,317 नए कोविड के मामले दर्ज हुए हैं। प्रदेश में 19 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 238 नए केस मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here