2024 से पहले हो सकता है एक और पुलवामा अटैक : उदित राज

0
1097

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता उदित राज ने शहीद सैनिकों पर बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि 2024 से पहले एक और पुलवामा अटैक हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ताधारी सवर्णों की देशभक्ति की कीमत दलित, आदिवासी और पिछड़े समुदायों को चुकानी पड़ती है।

उदित राज ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद का प्रचार करने वाले लोग अक्सर उच्च जाति के होते हैं और जिन सैनिकों ने मुख्य रूप से हमले में अपनी जान गंवाई वे SC/ST/OBC समुदायों से आते हैं। हाशिए पर खड़े समुदायों को सत्ताधारी सवर्णों की देशभक्ति की कीमत चुकानी पड़ती है।’

इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘2024 से पहले एक और पुलवामा अटैक हो सकता है। ऐसे में राहुल गांधी द्वारा पूछे सवाल बिलकुल सही हैं। पुलवामा हमले की अच्छे से जांच होनी चाहिए।’

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर शुक्रवार को तीन सवाल सवाल पूछे। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें पूछना चाहिए कि पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ? पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला? सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here