नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मंगलवार को 102वीं जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।
Tributes to our former PM Smt. Indira Gandhi Ji on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2019
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इंदिरा गांधी के समाधि स्थल शक्ति स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh and Congress interim president Sonia Gandhi pay tributes to former Prime Minister #IndiraGandhi on her 102nd birth anniversary, at the Indira Gandhi Memorial. pic.twitter.com/OVaA4QbQET
— ANI (@ANI) November 19, 2019
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। वह अलग-अलग समय में 15 सालों से ज्यादा भारत की प्रधानमंत्री रही हैं। इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी