Budget session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

0
844

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत 2 मार्च से हो गई है। संसद का ये सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा। सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए लोकसभा में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित


लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देने की मांग की। हालांकि, इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। सदन में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की। हालांकि, सभापति वेंकैया नायडू ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद सदन में हंगामा बढ़ता हुआ देखकर सभापति ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here