Britain PM: ब्रिटेन में आज ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगे। सुनक के पास 155 सांसदों का समर्थन है। बोरिस जॉनसन (Boris Johnshon) ने पीएम (Britain PM) की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है। जॉनसन के पास 60 सांसदों का समर्थन था। बोरिस ने ये कहते हुए नाम वापस लिया कि अगर संसद में पार्टी ही एकजुट नहीं होगी तो अच्छे से सरकार नहीं चलाई जा सकेगी। हम चुने गए PM का समर्थन करेंगे।
देश के लिए योगदान देंगे बोरिस- सुनक
ऋषि सुनक का कहना है कि बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्सिट और वैक्सीन रोल-आउट जैसे अहम फैसले लिए। उन्होंने सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करने में देश की मदद की। हम इनके आभारी रहेंगे। उन्होंने फिर से पीएम चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो देश के लिए योगदान देना जारी रखेंगे।
बोरिस और सुनक में सीधा मुकाबला
बता दे कि, ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन ने उम्मीदवार पेनी मॉरडॉन्ट से भी बातचीत की थी, लेकिन आपसी सहमति नहीं बनी। ऋषि सुनक को व्यापार मंत्री पेनी मोर्डेंट ( Penny Mordaunt) से कड़ी टक्कर मिलती नजर आ रही है। इतना ही नहीं पेनी मोर्डेंट ही ऋषि सुनक के बाद ऐसी दूसरी उम्मीदवार हैं, जिनके पास 20 से ज्यादा सांसदों का समर्थन हैं। वैसे तो ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए 11 उम्मीदवार हैं। लेकिन नंबर गेम की बात करें, तो ऋषि सुनक और पेनी मोर्डेंट ऐसे दो उम्मीदवार हैं, जिन्हें 20 सांसदों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है।