Bollywood Update: Bollywood में बोल्ड फैशन की बात करें तो ये दोनों नाम Urfi Javed और Malaika Arora ही सबसे पहले आपके मन में आएंगे। बता दे, Malaika Arora अपनी बहन Amrita Arora की बर्थडे पार्टी के लिए पिछली रात यानि 31 जनवरी को एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर पहुंचीं, जहां पैपराजी द्वारा मलाइका अरोड़ा का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है.
यह भी पढ़े… Pathan ने दिया Bollywood को ऑक्सीजन, 2 दिन में तोड़े सारे रिकॉर्ड….
इस वीडियो में मलाइका का ब्रालेस लुक देख सभी हैरान हैं, (Bollywood) एक्ट्रेस का ये Look देख लोगो को उर्फी याद आ गई, वैसा ही आउटफिट (Outfit) कुछ समय पहले उर्फी ने पहना था। मलाइका ने उर्फी के कपड़े पहने, ये बात इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है। (Bollywood) आइए जानते है एक्ट्रेस ने अमृता के जन्मदिन पर ऐसा क्या पहन लिया….
Malaika ने फैंस को किया हैरान
(Bollywood) कल रात कपूर के घर के बाहर मलाइका अरोड़ा को स्पॉट किया गया, Malaika ने अपनी बहन के बर्थडे बैश पर सेल्फ डिजाइन किये कपड़े पहने थे, (Bollywood) उन्होंने स्किन कलर के पैंट्स को एक ब्लैक टॉप के साथ पेयर किया था, इस ब्लैक टॉप को देखते ही सोशल मीडिया पर मलाइका ने उर्फी जावेद के कपड़े पहन (Malaika Arora wears Urfi Javed Clothes) लिए ये बात वायरल होने लगी।
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि मलाइका के लुक के साथ-साथ बगल में ही ऐसे ही एक Black Top पे उर्फी का look दिखाया गया है बता दे, उर्फी का लुक मलाइका के लुक से मिलता-जुलता है। (Bollywood) एक्ट्रेस उर्फी आपने इस Look के लिए Braless थीं और उनका टॉप आधा से ज्याद ट्रांसपेरेंट था! Malaika Arora अभी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशनशिप में है.
यह भी पढ़े… गदर 2 का पोस्टर रिलीज, फैंस में काफी एक्साइटमेंट…..
उन्होंने अपना ब्रेस्ट्स एक्सपोज करते हुए जो ब्लैक टॉप पहना हुआ था, (Bollywood) उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही सभी का दिमाग हिला दिया है. (Malaika arora new look) मलाइका की ये बोल्डनेस देख लोगो को उर्फी ही याद आ रही है, Malaika की इस लुक के लिए फैंस मलाइका की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है।