Bihar: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput case) की मौत के मामले की जांच सीबीआई (CBI) के हाथ में आ गई है। इसके बाद ही बिहार से मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी (Bihar IPS Vinay Tiwari) को बीएमसी (BMC) ने क्वॉरंटाइन से रिलीज कर दिया है। बिहार पुलिस ने आरोप लगाया था कि सुशांत मामले की जांच करने पहुंचे पटना के सिटी एसपी (Bihar IPS Vinay Tiwari) को जबरन क्वॉरंटाइन किया गया है।
Bihar IPS officer #VinayTiwari, who was quarantined in Mumbai, to leave for Patna today. Four other officers had returned to Patna yesterday.
BMC has informed me, through a text message, that I can go out of quarantine. I’ll be leaving for Patna now: Vinay Tiwari (in file pic) pic.twitter.com/Uk94aEy0Oy
— ANI (@ANI) August 7, 2020
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस विनय तिवारी (Bihar IPS Vinay Tiwari) को क्वारंटीन करने पर सख्त टिप्पणी की थी, जिसके बाद आज उनका क्वारंटीन खत्म किया गया। बीएमसी के इस कदम की काफी आलोचना भी की गई थी। गुरुवार को मुंबई आई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम बिहार लौट गई है।
Sushant Singh Case: SP विनय तिवारी के जबरन क्वारंटीन पर बिहार DGP ने दिया ये बड़ा बयान
इससे एक दिन पहले ही बिहार पुलिस के डीजीपी (DGP Gupteshwar Pandey) ने आईपीएस विनय तिवारी को लौटने की अनुमति नहीं दिए जाने पर गुरुवार को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि हमारे अधिकारी विनय तिवारी मुंबई पुलिस को सूचना देकर वहां गए थे। पत्र लिखकर उनके ठहरने के लिए आईपीएस मेस व्यवस्था करने का अनुरोध किया था। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें जबरन क्वारंटीन किया गया।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या में सीबीआई और ईडी ने अपनी जांच तेज कर दी है। गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में एफआईआर दर्ज कर ली। सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया है।