
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण (Bihar Chunav 2020) की वोटिंग जारी है। आज 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। हर उम्मीदवार का नाम आज ईवीएम में कैद होगा। इस बीच पीएम मोदी ने दूसरे चरण के लिए रैंलिया (Bihar Chunav 2020) शुरु कर दी हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो आज बिहार चुनाव के लिए बड़ा दिन है।
कोरोना काल में 71 सीटों पर मतदान जारी, मास्क लगाकर पहुंची जनता
प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी दूसरे चरण के लिए अलग-अलग जनसभाओं (Bihar Chunav 2020) में गरजेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। पीएम मोदी जहां दरभंगा, पटना और मुजफ्फरपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं राहुल गांधी वाल्मीकि नगर और कुशेश्वरस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के साथ वोटिंग हो रही है।
बिहार चुनाव में यह दूसरा दिन है, जब पीएम मोदी और राहुल गांधी (Bihar Chunav 2020) ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी और राहुल गांधी ने 23 अक्टूबर को चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने जहां तीन रैलियों को संबोधित किया था, वहीं राहुल गांधी ने दो रैलियां की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में तीन सीटों पर प्रचार किया था। पीएम मोदी ने सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी की रैलियों में आर्टिकल 370 से लेकर जंगलराज का जिक्र किया गया था, वहीं राहुल ने चीन के अतिक्रमण को लेकर हमला बोला था।
एनडीए और महागठबंधन के बीच होगी टक्कर, सीटें बचाना बड़ी चुनौती
आपको बता दें भाजपा महासचिव और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘कल 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आपका स्वागत है प्रधानमंत्री जी’ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हो रही जनसभाओं के तहत प्रधानमंत्री की पहली रैली दरभंगा के राज मैदान में सुबह 10 बजे हुई थी।
कल 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर तथा पटना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आपका स्वागत है प्रधानमंत्री जी। #BiharWithNDA pic.twitter.com/fRBLVYu34r
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) October 27, 2020
राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Political News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.