पटना: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। 17 फरवरी से शुरू होकर ये परीक्षा 24 फरवरी 2020 तक चलेगी। इस बार की परीक्षा में कुल 15 लाख से ज्यादा छात्रों में रजिस्ट्रेशन कराया है।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से जारी की गई आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9: 30 से बजे 12:45 तक होगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी।
बता दें कि 10वीं की ये परीक्षा 1,368 केंद्रों पर होगी, जिसमें पहली शिफ्ट में 7, 74,415 छात्र और दूसरी शिफ्ट में 7, 54,978 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान फ्रिस्किंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
दो बार होगी तलाशी
बोर्ड की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों के परीक्षा हॉल में जाने से पहले दो बार तलाशी होगी। पहली तलाशी परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर की जाएगी, वहीं दूसरी चेकिंग परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले की जाएगी।