नई दिल्ली। इटेलियन ऑटोमोबाइल निर्मता कम्पनी Benelli ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी पहली रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल Imperiale 400 लॉन्च कर दी है। Imperiale 400, 1950 की बेनेली-मोटोबी रेंज से प्रेरित है। जो भारतीय बाजार में Royal Enfield और Jawa जैसी बाइक्स को कड़ी टक्क्ड़ देने वाली है। जबरदस्त इंजन पावर के आलावा इसका लुक काफी आकर्षित है। जो बाइक्स लबर्स को काफी लुभा रहा है।
ये भी पढ़े: सौरव गांगुली बने नए BCCI अध्यक्ष, धोनी के संन्यास पर कही ये बात…
Imperiale 400, 374cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 4 वाल्व इंजन सपोर्ट करता है। जिसमें 5500rpm पर 21 PS की पावर और 4500rpm पर 29Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके फ्रंट में 19 इंच और रियर में 18 इंच क व्हील लगे है। जिसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जिसमें ड्यूल चैनल एबीएस लगे है। इसके अलावा Imperiale 400, 5 स्पीड गियरबॉक्स इंजन से लैस है।
ये भी पढ़े: लॉन्चिंग के एक महीने बाद ही Oppo A5 2020 की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
कलर ऑप्शन में Imperiale 400 रेड, ब्लैक और सिल्वर जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। वहीं अगर कीमत की बात करे तो Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपये है। जिसकी बुकिंग अमाउंट 4000 रुपये रखी गई है।