अयोध्या मामले पर SC के फैसले से पहले PM मोदी ने देशवासियों से की शांति की अपील

अयोध्या मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाला है। अयोध्या फैसले को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पूरे देश में पुख्ता इतंजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में गृहमंत्रालय ने सुरक्षा बलों की 40 कंपनियों को तैनात किया है। वहीं, स्कूल-कॉलेज में 9 से 11 तक अवकाश रखा गया है। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

0
1166
PMMSY Yojana
बिहार में 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को मिलेगी ताकत- पीएम मोदी

नई दिल्ली: अयोध्या मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाला है। अयोध्या फैसले को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पूरे देश में पुख्ता इतंजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में गृहमंत्रालय ने सुरक्षा बलों की 40 कंपनियों को तैनात किया है। वहीं, स्कूल-कॉलेज में 9 से 11 तक अवकाश रखा गया है। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने लिखा, ‘अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।’

pm-tweet-2_110919081717.jpg

पीएम मोदी ने शुक्रवार रात को एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here