नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। जिस पर अब सियासी बवाल शुरू हो गया है। रंजन गोगोई के राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं।
The Pictures say it all! pic.twitter.com/6oSutHSy8A
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 16, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राष्ट्रपति के इस फैसले का विरोध किया। इसके के साथ उन्होंने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, ‘यह तस्वीरें सब बयां करती हैं।’
Is it “quid pro quo”?
How will people have faith in the Independence of Judges ? Many Questions pic.twitter.com/IQkAx4ofSf— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 16, 2020
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए इसे रंजन गोगोई का इनाम बताया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘क्या यह इनाम है?’ लोग न्यायाधीशों की स्वतंत्रता पर यकीन कैसे करेंगे? कई सवाल हैं।’