नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। हालांकि, साध्वी प्रज्ञा ने अपने इस बयान पर लोकसभा में माफी मांग ली है, लेकिन अभी भी इस मामले पर बवाल थमा नहीं है।
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘2 फरवरी 1948 को लोकसभा स्पीकर ने राजनीतिक हिंसा की निंदा की थी। मैं सिर्फ सरकार से जानना चाहता हूं कि नाथूराम गोडसे कातिल था या देशभक्त था?’ उन्होंने कहा कि सांसद को कहना चाहिए कि नाथूराम गोडसे देशभक्त नहीं था, आतंकवादी था।
A Owaisi, AIMIM, in LS: You(LS Speaker)said that remarks (by BJP’s Pragya Thakur) aren’t in records. It’s an egregious breach, goes against basic standard of conduct of member. The member should categorically say that Godse isn’t a ‘deshbhakt’, he’s a terrorist&murderer of Gandhi pic.twitter.com/qogBLL2vn1
— ANI (@ANI) November 29, 2019
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत सरकार की ओर से आधिकारिक बयान दिया था। इसके बाद उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री को सरकार की तरफ से बयान देने के लिए कहा। जिसपर संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजनाथ सिंह जी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे के बारे में सोचना भी गलत है।