मुंबई। बॉलीवूड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपने गंजेपन से बेहद परेशान चल रहे हैं। इसको लेकर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। अनुपम खेर का ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी क्योंकि इस वीडियो में उन्होंने कई लोगों के दुखती रत पर हाथ रख दिया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
दुनिया भर के गंजो को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना। My emotional song dedicated to all the Baldies in the world. 🤣😂🤓😎 #MondayMotivation pic.twitter.com/Ih2nXqfFV4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 2, 2020
अनुपम खेर ने इस वीडियो में अपने गंजेपन पर एक गाना गाया है। उन्होंने फेमस देशभक्ति गाना ‘ऐ मेरे बिछड़े चमन को’ अपने ही अंदाज में रिक्रिएट किया है। इस गाने को सुनकर आप हंसते हंसते पागल हो जाएगें। आपको बता दें कि लोग इस गाने को सुनने के बाद अकसर भावुक हो जाते हैं लेकिन अनुपम का ये गाना सुनने के बाद यकीनन आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। ये गाना गाते समय अनुपम एक्टिंग भी कर रहे हैं।
दुनिया भर के गंजो को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना। My emotional song dedicated to all the Baldies in the world. 🤣😂🤓😎 #MondayMotivation pic.twitter.com/Ih2nXqfFV4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 2, 2020
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं उनके इस वीडियो पर बीजेपी के राहुल कोठारी ट्वीट करते हुए कहते हैं कि आपके अनुपम व्यंग्य के चक्कर में अब गंजों की खैर नहीं, उन्होंने इसी तरीके के और भी कई सारे मजेदार कमेंट किए गए हैं.