कोरोना वयारस: BIG B ने शेयर किया मजेदार वीडियो, कहा- आने दो कोरोना-वोरोना

0
1810
अमिताभ बच्चन

मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ ने कोरोना वायरस को लेकर एक कविता लिखी है जिसको लेकर उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा किया।
वीडियो में अमिताभ बोल रहे हैं डरने की बात नहीं है और इसका डटकर सामना करना चाहिए।


ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब।’

आपको बता दें कि उनके इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। यूजर्स अमिताभ के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के कुल 73 मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में कोरोना को लेकर लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here