शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिमला में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक चुनौती भी दे दी।
कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी अफवाहें फैला रही है कि नागरिकता संशोधन कानून से अल्पसंख्यकों की नागरिकता छिनी जाएगी, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
#शिमला में बोले गृह मंत्री @AmitShah – @INCIndia अफवाहें फैला रही है कि #CAA अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों की नागरिकता छीन लेगा। मैं @RahulGandhi बाबा को चुनौती देता हूं कि वे उस अधिनियम में एक भी खंड प्रदर्शित करें जिसमें किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है।#primenews @BJP4India pic.twitter.com/dmUrmDT0CA
— Prime News (@primenewslivetv) December 27, 2019
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वह राहुल बाबा को चैलेंज देते हैं कि ये साबित करके दिखाए नागरिकता संशोधन कानून के किस खंड में किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है।
जय राम ठाकुर को दी बधाई
इसके अलावा उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया और प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश धरातल पर उतरे हैं। इसके लिए मैं प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं। जिस प्रकार परियोजना को चुना गया है, वो लीक से हटकर हिमाचल के विकास में नए आयाम जोड़ने का सोचा समझा प्रयास है।