पाकुड़ा: झारखंड के पाकुड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि 4 महीनों के भीतर अयोध्या में आसमान छूता हुआ भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है।
अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले ही राम मंदिर निर्माण पर फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि 100 सालों से भारतीयों की मांग थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस हमेशा से राम मंदिर के निर्णाण की राह में रोड़ा अटकाती आ रही थी।
मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है: श्री @AmitShah #HarVoteModiKo
— BJP (@BJP4India) December 16, 2019
शाह ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ प्रभु राम का मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है।’ वहीं कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो विकास कर सकती है और न ही देश को सुरक्षित कर सकती है।