अक्षय कुमार का पहला म्यूजिक सिंगल ‘फिलहाल’ रिलीज, गाने को किया जा रहा है काफी पंसद

‘फिलहाल’ गाने को क़िस्मत, मान भरिया, पछताओगे और कोका जैसे सुपरहिट गानों को गा चुके बी प्रैक ही ने गाया है और म्युजिक भी खुद कम्पोज किया है।

0
2294
अक्षय और नुपुर की कैमेस्ट्री काफी खुबसूरत लग रही है।

नई दिल्ली। मशहूर संगीतकार और गायक बी प्रैक का न्यू म्यूजिक सिंगल ‘फिलहाल’ शनिवार को रिलीज कर दिया गया। यह सिंगल ट्रैक बॉक्स ऑफिस के बॉस यानी अक्षय कुमार और नुपुर सेनन पर फिल्माया गया है। आपको बता दें कि नुपुर सेनन बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन है, जो इस म्यूजिक सिंगल के जरिये अपना डेब्यू कर रहीं हैं। वहीं अक्षय कुमार का भी यह पहला म्यूजिक सिंगल है। गाने में नुपुर का लुक काफी खुबसूरत लग रहा है। वहीं अक्षय के साथ इनकी कैमेस्ट्री भी काफी खुबसूरत लग रही है।

ये भी पढ़ेे: शादी की सालगिरह पर निक ने की है खास प्लानिंग, बोले- ये साल बेहतरीन गया…

‘फिलहाल’ गाने  को क़िस्मत, मान भरिया, पछताओगे और कोका जैसे सुपरहिट गानों को गा चुके बी प्रैक ने ही गाया है और म्यूजिक भी खुद ही कम्पोज किया है। वहीं इसके लिरिक्स बी प्रैक के कई सुपरहिट गानों को लिख चुके मशहूर गीतकार ‘जानी’ ने लिखा है।

तीन दिन पहले आउट ‘फिलहाल’ गाने के टीजर को लोगो ने काफी पंसद किया था और YouTube पर मात्र 1 दिन में इसे 5 Millions लोगों ने देखा था।

इस गाने को आप यहां देख सकते है-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here