अखिलेश यादव बोले- लॉकडाउन में बच्चों के घरों में मिड डे मील पहुंचाए सरकार

0
1504

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना के इस संकट में सरकार से अपील की है कि सरकार की ओर से ये स्पष्टीकरण आना चाहिए कि उसके पास कितने दिनों का भंडारण है, ताकि लोग सामानों का अनावश्यक संग्रहण करने से बचें।

खाद्य सामग्री को लेकर सरकार की तरफ से ये स्पष्टीकरण आना चाहिए कि अभी उसके पास कितने और दिनों का भंडारण है, जिससे लोग अनावश्यक संग्रहण से बचें. गेहूँ से आटा बनाने का काम तुरंत युद्ध स्तर पर करने हेतु इससे संबंधित औद्योगिक इकाइयों को तत्काल शुरू करना चाहिए. जनता से संयम की अपील है.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 2, 2020

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘खाद्य सामग्री को लेकर सरकार की तरफ से ये स्पष्टीकरण आना चाहिए कि अभी उसके पास कितने और दिनों का भंडारण है, जिससे लोग अनावश्यक संग्रहण से बचें। गेहूँ से आटा बनाने का काम तुरंत युद्ध स्तर पर करने हेतु इससे संबंधित औद्योगिक इकाइयों को तत्काल शुरू करना चाहिए। जनता से संयम की अपील है।’

 वहीं, अन्य ट्वीट में उन्होंने मिड डे मील का जिक्र करते हुए लिखा, ‘जो बच्चे मिड-डे मील में पौष्टिक आहार पा रहे थे, उनके लिए इस कोरोनाकाल में घरों तक भोजन पहुँचाने की व्यवस्था सरकार तत्काल करे। अगर सरकार राजनीति से ऊपर उठकर निर्णय ले तो वो गाँव-गाँव तक फैले सपा के संगठन व कार्यकर्ताओं की साइकिल के माध्यम से ये वितरण संभव कर सकती है। हम तैयार हैं!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here