उत्तर प्रदेश से एक अच्छी ख़बर सामने आई है। दरअसल, यूपी में अब आठ और नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इनमें से आठ मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति से संबंधित पत्र प्रदेश सरकार को भेज दिया है।
बता दें कि यह मेडिकल कॉलेज लखीमुपर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी में बनाए जाएंगे। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के निर्माण की लागत 325 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसमें से केंद्र सरकार 60 फीसदी (195 करोड़) और राज्य सरकार 40 फीसदी (130 करोड़) रुपए खर्च करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने 14 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिनमें लखीमुपर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात, कौशांबी, ललितपुर, कुशीनगर, अमेठी, बिजनौर और गोंडा में खोले जाने थे। इनमें से आठ को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई, जबकि पांच मेडिकल कॉलेजों को मंगलवार को दी जा चुकी थी। इसमें से अमेठी का प्रस्ताव अभी अटका है। इस पर भी नए सिरे से विचार किया जा रहा है।