पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत

पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि 2,37,196 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।

0
1022
Corona Virus Update

Delhi: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमित (Covid19) मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है। और वायरस से अब तक 13699 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि 2,37,196 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। साथ ही रिकवरी रेट 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

कोरोना से बचना है तो हाथ के साथ जूतों को भी करना होगा सैनिटाइज

आइसीएमआर के मुताबिक देश में 69 लाख 50 हजार 493 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 55.49 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों (Covid19) की संख्या 1.32 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घन्टे में यानी में 21 जून को 1,43,267 सैम्पल की जांच हुई। देश मे कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10.34 प्रतिशत पर पहुच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, 21 जून तक यानी कल तक के टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक, जांच के मामले में तमिलनाडु शीर्ष पर है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 8वें पायदान पर है. तमिलनाडु में अब तक 7,71,263 नमूनों की जांच की गई है जबकि दिल्ली में 3,20,932 सैंपलों की जांच की गई है।

एक्सपर्ट का दावा – कोरोना मरीजों की जान बचाएगी ये दवा

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विश्व की 17 फीसद आबादी होने के बावजूद हमारे यहां कोरोना वायरस के मामले 5 फीसद से कम हैं। हमारे यहां अब ठीक होने की दर 56 फीसद के आसपास है। दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में हमारे यहां मौत का आंकड़ा 3 फीसद से भी कम है।

कोरोना के कारण इस दिग्गज खिलाड़ी की मौत

रविवार को एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बैठक हुई। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan Singh), दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) और अन्य आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हालात पर बीते एक हफ्ते में अमित शाह और केजरीवाल की यह तीसरी बैठक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here