नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती बुधवार दो मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से अटल भूजल योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ पीएम मोदी ने अटल टनल का भी उद्धाटन किया।
योजना के शुभारंभ करने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘1996 में विश्वास मत का प्रस्ताव जब संसद में आया, तब जो अटलजी ने कहा था कि आजादी को 50 साल होने आए हैं, हम जयंती मनाने जा रहे हैं। गांवों को लेकर अटल जी ने जो चिंताएं व्यक्त की थी, उन्हें हमारी सरकार पूरा कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अटल भूजल योजना का शुभारम्भ किया गया। #AtalBhujalYojana pic.twitter.com/BTxyiObX5q
— Namami Gange (@cleanganganmcg) December 25, 2019
पीएम मोदी ने क्या कहा
अटल भूजल योजना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पानी का विषय अटल जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, उनके हृदय के बहुत करीब था। अटल जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइंस, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में एक बड़ा कदम हैं।