‘हम सब एक…’ चाचा ने दिया भतीजे को आशीर्वाद, कहा- डिंपल को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताना है

मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है | शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक है | ऐसे में स्टार प्रचारक के नाते वो चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में है | और लगातार बहू को जितने के लिए तन मन से चुनावी मैदान में तत्पर है

0
205

डिंपल को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताना है:

मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है | शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक है | ऐसे में स्टार प्रचारक के नाते वो चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में है | और लगातार बहू को जितने के लिए तन मन से चुनावी मैदान में तत्पर है |

शिवपाल साथ आए

रविवार को भी चुनाव प्रचार के दौरान एक मंच पर अखिलेश और शिवपाल साथ आए | इस दौरान अखिलेश ने अपने चाचा के पैर भी छुए | मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और प्रोफेसर रामगोपाल यादव पूर्व मंत्री
तोताराम यादव जिला अध्यक्ष आलोक सिंह शाक्य और भी बीजेपी के बड़े नेता मंच पर दिखाई दिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के फिर एक होने की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं |

 

लेकिन पिछले दिनों शिवपाल के अखिलेश के खिलाफ दिए बयान और डिंपल के नामांकन में शामिल न होने से इस चर्चाओं पर लगभग विराम लग गया था | इस बीच सैफई से रविवार को फिर से एक ऐसी तस्वीर | जिसने चाचा-भतीजे के एकजुट होने के कयासों को फिर से गर्म कर दिया है |

अब चाचा भतीजे एक है और मिलकर अपनी डिंपल यादव की जीत के लिए वोट मांग रहे है नेता जी के के निधन के बाद चाचा भतीजा एक हो चुके है शिवपाल ने भी ट्वीट करके बताया की नेता जी समाजवादी पार्टी को खून पसीने से सिचेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here