महाराष्ट्र- हरियाणा में खत्म हुई वोटिंग, जानिए मतदान प्रतिशत…

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 बजे वोटिंग खत्म हुई। इन दोनों राज्यों में सोमवार सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई थी। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने दोनों ही राज्यों में सत्ता बचाने के लिए पूरी मेहनत लगा दी थी।

0
1290
UP Panchayat Election
यूपी में तीसरे चरण का मतदान आज, इन 20 जिलों में हो रही वोटिंग

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 बजे वोटिंग खत्म हुई। इन दोनों राज्यों में सोमवार सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई थी। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने दोनों ही राज्यों में सत्ता बचाने के लिए पूरी मेहनत लगा दी थी।

वहीं, विपक्षी दलों ने भी सत्ता धारी बीजेपी को हटाने के लिए जमकार प्रचार किया था। बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान खत्म होने के बाद, 6 बजे तक कुल 56.43 फीसदी वोटिंग हुई।

  • महाराष्ट्र में 55.39 फीसदी वोटिंग
  • हरियाणा में 61.39 फीसदी वोटिंग

गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पिछले चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो साल 2014 के चुनाव में 47 सीटें जीत कर बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।

वहीं 2014 में महाराष्ट्र में बीजेपी पूरे 15 साल बाद सरकार बना पाई थी। इस बार हरियाणा के चुनाव के लिए बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने और एनआरसी लाने को बड़ा मुद्दा बनाया था। उधर कांग्रेस ने आर्थिक मंदी, किसानों का कर्ज और बेरोजगारी को मुद्दा बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here