भारत- जापान के रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों के बारे में हुई चर्चा…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। सिंह ने सम्राट नारुहितो के राज्‍याभिषेक के लिए भारत सरकार की ओर से अपने समकक्ष से फोन पर बात करके बधाई दी।

0
1054
Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। सिंह ने सम्राट नारुहितो के राज्‍याभिषेक के लिए भारत सरकार की ओर से अपने समकक्ष से फोन पर बात करके बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस माह के शुरू में जापान में प्रचंड तूफान ‘हैगीबिस’ के कारण वहां जान-माल की भारी क्षति पर गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने इस तूफान से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देने के लिए किये गये ठोस प्रयासों के लिए जापान सरकार की प्रशंसा की है।

भारत और जापान के बीच सुदृढ़ रक्षा सहयोग पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सितंबर 2019 में जापान की अपनी यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और वहां के तत्‍कालीन रक्षा मंत्री ताकेशी इवाया के साथ अपनी सफल बैठकों को याद किया।

रक्षा मंत्री सिंह ने नवंबर 2019 में आसियान के रक्षा मंत्रियों की आगामी प्‍लस मीटिंग के दौरान जापान के रक्षा मंत्री के साथ अपनी बैठक को लेकर उत्‍सुकता जाहिर की। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर अपने-अपने विचारों का साझा किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here