लोकसभा की इस समिति के सभापति बनीं रीता बहुगुणा जोशी, भाजपाइयों ने यूं जहिर की खुशी…

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी को लोकसभा की स्थायी संसदीय समिति का सभापति बनाया गया है। ये समिति सांसदों एवं पूर्व सांसदों के पेंशन, भत्ते, वेतन आदि का कार्य देखती है।

0
1218
Rita joshi

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी को लोकसभा की स्थायी संसदीय समिति का सभापति बनाया गया है। ये समिति सांसदों एवं पूर्व सांसदों के पेंशन, भत्ते, वेतन आदि का कार्य देखती है।

जानकारी के अनुसार, लोकसभा की स्थायी संसदीय समिति के अलावा भी रीता जोशी को दो अन्य कमेटियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। रीता बहुगुणा जोशी को नई जिम्मेदारी मिलने पर भाजपाइयों ने खुशी जहिर की है।

बता दें कि लोकसभा की स्थायी संसदीय समिति का सभापति बनाने के अलावा डॉ. रीता बहुगुणा जोशी को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली ‘राजभाषा संसदीय समिति’ की तीन उपसमितियों में एक समिति का संयोजक/समन्वयक बनाया गया है। ये समिति हिंदी भाषा के प्रयोग और उसके प्रचार- प्रसार का कार्य देखेगी।

गौरतलब है कि रीता बहुगुणा जोशी को लोकसभा की ग्रामीण विकास पंचायती राज समिति के सदस्य के रूप में भी चुना गया है। बीजेपी नेता अभिषेक शुक्ला के हवाले से मिली ख़बर के अनुसार, जिन समितियों में रीता जोश को नामित किया गया है। उन समितियों को अब तक वारिष्ठ सांसद ही देखते आएं हैं।

दरअसल, रीता बहुगुणा जोशी की वरिष्ठता और अनुभव को देखते हुए उनको ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। संत प्रसाद पांडेय, डॉ. शशिकांत तिवारी, शिवदत्त पटेल, अवधेश चंद्र गुप्ता, विधायक डॉ. अजय भारतीय, नीलम करवरिया, राजमणि कोल, हरीश त्रिपाठी, मनु कक्कड़ समेत अन्य भाजपाइयों ने उनको बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here