दिल्ली में विधायकों का वेतन बढ़ाने वाला विधेयक विधानसभा से हुआ पास

0
255
Delhi Assembly

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा का दो दिनो क विशेष सत्र आज सोमवार को शुरू हुआ है। सत्र में कई बिल पारित हुए हैं। सोमवार को दिल्ली विधानसभा ने विधायकों का वेतन बढ़ाने से संबंधी बिल (Allowance And Pension Amendment Bill 2022) पारित कर दिया है। पारित हुए बिल में विधायकों के वेतन बढ़ाए जाने वाले बिल को काफी अहम माना जा रहा है। 

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है और लिखा है, “दिल्ली विधानसभा ने आज मंत्रियों, विधायकों, चीफ़ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और सदन में विपक्ष के नेता की तनख़्वाह बढ़ाने से संबंधित पाँच बिल पारित कर दिए हैं। 11 साल पहले विधानसभा सदस्यों की तनख़्वाह बढ़ाई गई थी।”

उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद ये बिल लागू हो जाएगा।

सोमवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का दो दिन का विशेष सत्र (Special Session) शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने वेतन, अलाउंस एंड पेन्शन अमेन्डमेंट बिल 2022 (Allowance And Pension Amendment Bill 2022) पेश किया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने कहा था कि बिल को मंज़ूरी मिली तो दिल्ली में विधायक (Bill for Increased Salary) की तनख़्वाह 54,000 से बढ़कर 90,000 हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here