कांग्रेस ने किया यूपी में प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, इन्हें दी गई जिम्मेदारी

पार्टी में इस बड़े फेरबदल के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं। लल्लू इस पद पर लंबे वक्त से कार्यरत और पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर की जगह लेंगे।

0
1576
अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक हैं..

नई दिल्ली। यूपी में कांग्रेस ने पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है। यूपी कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विधायक अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही यूपी कांग्रेस कमेटी द्वारा 4 उपाध्यक्ष,12 महासचिव और 24 सचिवों की भी घोषणा की गई और आराधना मिश्रा को विधायक दल का नेता बनाया गया।

पार्टी में इस बड़े फेरबदल के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं। लल्लू इस पद पर लंबे वक्त से कार्यरत और पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर की जगह लेंगे।

ये भी पढ़े: बेटी को टॉयलेट में कराया था ब्रेस्टफीड, इस बालीवुड अभिनेत्री ने इंटरव्यू में किया जिक्र

अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक हैं। लल्लू साल 2012 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुचें और 2017 में बीजेपी के लहर में भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जगदीश मिश्र को बड़े अंतर से हराया था।

ये भी पढ़े: विजयदशमी के दिन कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए यहां

विधायक लल्लू बीते लोकसभा चुनाव में भी संगठन के लिए काफी सक्रिय रहे थे। जिसके बाद राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उनको पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी थी। इसके बाद से ही उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की चर्जा तेज हो गई थी। लल्लू को प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here