Punjab Politics : कांग्रेस से बातचीत को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नकारा, बोले- बीत चुका सुलह का समय

Congress के दिग्गज नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कांग्रेस से बातचीत को तैयार नहीं हैं और जल्द ही वह अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे...

0
367
Punjab Politics Updates
कांग्रेस से नाराजगी के बाद अपनी पार्टी बनाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, बोले- बीत चुका सुलह का समय

दिल्ली : पंजाब में उठे राजनीतिक भूचाल के बाद कांग्रेस की राह आसान नहीं रहने वाली, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस ने वापसी की अटकलों के बीच उन्होंने साफ़ किया कि वह अब कांग्रेस में नहीं रह सकते और अब बातचीत का समय बीत चुका है। इतना ही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी पार्टी बनाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने सहयोग के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का आभार जताया, अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके कैप्टन ने फिलहाल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।

मीडिया में जारी बयान में क्या बोले अमरिंदर ?

आपको बता दे ट्विटर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री का बयान वायरल हो रहा है जिसमें यह कहा गया है कि, ‘कांग्रेस से पर्दे के पीछे बातचीत की खबरें गलत हैं। सुलह का समय अब खत्म हो चुका है। मैं सोनिया गांधी के सहयोग के लिए उनका आभारी हूं।’

भविष्य में किस डगर जाएंगे अमरिंदर ?

अगर बात करें अमरिंदर सिंह के राजनीतिक भविष्य की तो इसको लेकर उनका कहना है, ‘मैं जल्द ही अपनी पार्टी की घोषणा करूंगा और किसानों के मुद्दे के समाधान के बाद सीट बंटवारे पर बीजेपी और अकाली दल से अलग हुए गुटों के साथ समझौता करूंगा। मैं पंजाब और इसके किसानों के हित में मजबूत सामूहिक ताकत बनाना चाहता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here