UPTET 2020 Results घोषित, अभ्यर्थी ऐसे करें चेक

लंबे समय से UPTET के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

0
1319

नई दिल्ली: लंबे समय से UPTET के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

बता दें कि UPTET की परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस परीक्षा में 29.74 फीसदी उम्मीदवारों प्राथमिक स्तर की परीक्षा पास की है।

प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए 1083016 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 990744 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2,94,635 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। वहीं, उच्च प्राथमिक लेवल की परीक्षा के लिए 573322 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 523972 ने परीक्षा दी और इनमें 60068 ने परीक्षा पास की है।

ऐसे जानें परिणाम
अपने रिजल्ट को जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर UPTET 2020 result लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी जानकारी भरें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here