India vs Australia, 2nd ODI: भारत ने सीरीज में की बराबरी, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जा रहा है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 27 ओवर में टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली (31) और शिखर धवन (87) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

0
1427

राजकोट: भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 341 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.1 ओवर में 304 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

भारत का स्कोर-

बता दें कि टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए । भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने सबसे अधिक 96 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने 80 रनों की अच्छी पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 78 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि केन रिचर्डसन को 2 विकेट मिले।

दोनों टीम
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here