पत्रकार के इस सवाल पर भड़के विराट कोहली, कहा- ‘आपको क्या लगता है?

0
1084
विराट कोहली

नई दिल्ली। क्राइस्टचर्च टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को करारी हार मिलने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान विराट कोहली एक पत्रकार पर भड़के उठे। उन्होंने खेल के दूसरे दिन कीवी कप्तान के विकेट के बाद विराट कुछ अपशब्द कहते पाए गए थे। इसके बाद उन्होंने स्टेडियम फैंस की ओर भी इशारा किया था। उनकी ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पत्रकार पर भड़कें विराट

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने न सिर्फ भारत को सात विकेट से मात दी बल्कि 2-0 से टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की। उनकी इस हरकत पर एक पत्रकार ने कोहली से पूछा कि क्या आपको अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाकर अपनी टीम के लिए एक उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है। इस बात पर कोहली ने कहा ‘आपको क्या लगता है? इस पर पत्रकार ने कहा ‘मैंने आपसे सवाल किया है। विराट ने कहा- मैं आपसे जवाब पूछ रहा हूं। इस पर पत्रकार ने कहा आपको बेहतर उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है।

पत्रकार के इस बात के बाद कोहली ने जवाब दिया कि ‘आपको यह अच्छी तरह पता लगाना चाहिए कि वहां क्या हुआ था, उसके बाद एक बेहतर सवाल के साथ आना चाहिए। मैंने मैच रेफरी से बात कर ली है, आप आधी जानकारी के साथ यहां नहीं आ सकते। धन्यवाद।’

आपको बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कोहली ने कहा कि उनकी टीम को अपनी रणनीति पर विचार करना होगा। कोहली ने कहा, ‘पहले मैच में हम पर्याप्त जज्बा नहीं दिखा पाए जबकि यहां हम मैच को खत्म नहीं कर पाए। हम लंबे समय तक सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए, उन्होंने काफी दबाव बनाया। यह इस बात का संयोजन रहा कि हम अपनी योजना को अमलीजामा नहीं पहना पाए और उन्होंने अपनी योजना को लागू किया।’ उन्होंने कहा, ‘निराशाजनक, बैठकर विचार करना होगा और चीजों को सही करना होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here