बजट 2020: देश में चलाई जाएंगी तेजस की तरह और भी ट्रेनें, 550 स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शनिवार को पेश किया जा रहा है। इस बजट से आमजनों को काफी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी।

0
1124

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शनिवार को पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए, जिनमें रेलवे को लेकर 18 हजार 600 करोड़ का बजट तय किया गया है।

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में तेजस जैसी और भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं, तेजस ट्रेनों के जरिए पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा।


रेलवे पर बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि 550 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई शुरू किए जाएंगे। वहीं, रेलवे की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनाए जाएंगे। 27 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण किया जाएगा और देश से मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here