उन्नाव में किसानों पर लाठीचार्ज, विपक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की ज़मीन के उचित मुआवज़े के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर की गई पुलिस कार्रवाई के बाद सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

0
1739

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की ज़मीन के उचित मुआवज़े के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर की गई पुलिस कार्रवाई के बाद सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अभी गोरखपुर में किसानों पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, उनकी पुलिस का हाल देखिए। उन्नाव में एक किसान लाठियां खाकर अधमरा पड़ा है। उसे और मारा जा रहा है. शर्म से आंखें झुक जानी चाहिए, जो आपके लिए अन्न उगाते हैं, उनके साथ ऐसी निर्दयता?’

ये भी पढ़ेंउन्नाव: उचित मुआवजा न मिलने के विरोध में किसानों ने सब स्टेशन में लगाई आग

वहीं, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में किसानों को ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की ज़मीन के उचित मुआवज़े की जगह भाजपा की लाठी मिल रही है, गन्ने का मूल्य नहीं मिल रहा, खड़ी फसल आवारा पशु खा रहे हैं, देश में अन्नदाताओं की आत्महत्याएं बढ़ती जा रही हैं…क्या भाजपा के राज में विकास की यही परिभाषा है।’

गौरतलब है कि किसानों को यूपी राज्य औद्योगिक विकास निगम की ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। अब किसान उचित मुआवजे के लिए ही प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों को जब पुलिस रोकने गई तो मामला बिगड़ गया और भड़के किसानों के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे हालात बेकाबू हो गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here