CM उद्धव ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में लागू नहीं करेंगे NRC

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में दिए इंटरव्यू में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है, हालांकि उन्होंने एनआरसी को राज्य में लागू नहीं करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि CAA से किसी की नागरिकता नहीं छिनी जाएगी, लेकिन एनआरसी लागू करने से हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए अपनी नागरिकता साबित करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

0
942

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में दिए इंटरव्यू में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है, हालांकि उन्होंने एनआरसी को राज्य में लागू नहीं करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि CAA से किसी की नागरिकता नहीं छिनी जाएगी, लेकिन एनआरसी लागू करने से हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए अपनी नागरिकता साबित करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

सामना के संपादक और शिवसेना सांसद संजय राउत को दिए इंटरव्यू में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सीएए से किसी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी। हालांकि, महाराष्ट्र में NRC को लागू नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो हिंदू और मुस्लिमों दोनों को नागरिकता साबित करने में मुश्किल होगी। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।’

इस इंटरव्यू में सीएम ने हिंदुत्व पर बोलते हुए कहा, ‘हमने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है और कभी छोड़ेंगे भी नहीं। महाराष्ट्र में हमने सरकार बनाने के लिए गठबंधन किया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमने धर्म बदल लिया है। हमने अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here