ओडिशा में रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई मुंबई-भुवनेश्वर LTT एक्सप्रेस, 40 घायल

0
1227
सौ. ANI ट्विटर

ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि गुरूवार सुबह कटक के पास नरगुंडी रेलवे स्टेशन पर मुंबई-भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस ने घने कोहरे के चलते ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड वाले डब्बे में टक्कर मार दी। इस हादसे की वजह से मुंबई-भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस के 7 डब्बे पटरी से उतर गए। बताया गया है कि इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही स्थानीय व रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राहत एंव बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर अभी भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here