माधुरी दीक्षित के साथ काम कर चुके इस एक्टर का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

0
1075
'अबोध' फिल्म में एक सीन दर्शाते माधुरी और तापस पाल

मुंबई। बंगाली एक्टर और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पाल का मंगलवार सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी से मिलने मुंबई गई थे। कोलकाता वापसी के दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर सीने में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें जुहू के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह पिछले दो साल में कई बार इस सिलसिले में अस्पताल जा चुके हैं। पूर्व सांसद तापस पाल के निधन पर बंगाली एक्टर रंजीत मल्लिक ने कहा- मुझे इसके बारे में अभी पता लगा है। हां, उनकी तबीयत पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रही थी।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के चंद्रनगर में जन्में तापस पाल ने ग्रेजुएशन बायो साइंस में हूगली मोहसिन कॉलेज से किया था।1980 में उन्होंने तरुण मजुमदार की बंगाली फिल्म दादर कीर्ति से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ मधु रॉय चौधरी, देबर्शी रॉय और संध्या रॉय थीं।

तापस पाल ने हिन्दी फिल्म में भी अपना हाथ आजमाते हुए पहली फिल्म बनाई थी जिसका नाम अबोध था। इस फिल्म में वह माधुरी दीक्षित के अपोजिट थे। अपने 30 साल के करियर में तापस पाल ने कई फिल्मी सितारों के साथ काम किया था। तापस पाल की पत्नी नंदिनी और बेटी सोहिनी पाल का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here